कुर्था। स्थानीय शहीद जगदेव कॉलेज के मैदान में रविवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अधयक्ष पप्पू यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जात-पात से उठकर एक बार हमें मौका दें। मैं बिहार को तीन सालों में विकसित बिहार बनाऊंगा। उन्होंने कहा कि लालू यादव एवं नीतीश कुमार ने राज्य की जनता को 30 साल तक ठगा है। वर्तमान सरकार में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। नल-जल योजना, जल-जीवन हरियाली, मनरेगा जैसी योजनाओं में लूट मची हुई है।
सूबे में भ्रष्टाचार, हत्या, बलात्कार, लूट की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि यदि हमारी सरकार बनी तो बिहार को एक अलग पहचान मिलेगी। मैं एक विकसित बिहार बनाकर जनता के सामने पेश करूंगा। उन्होंने लोगों से कुर्था विधानसभा क्षेत्र के जाप प्रत्याशी जमालुद्दीन अंसारी को अपना समर्थन देने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भान यादव ने किया। इस मौके पर कई वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखा।