महुआ (वैशाली)(आससे)। लॉकडाउन की चौथे फेज की घोषणा के साथ प्रशासन ने चौकसी बढाई। दुकाने नही बंद करने वाले एक दर्जन दुकाने प्रशासन ने आज शाम शील की तथा फ्लैग मार्च निकालकर चेतावनी दी लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर होगी करवाई। महुआ बाजार के पातेपुर रोड में मुस्कान सागर, चाहत एस कुमार सिटीरेडिमेड, गोलः हाट रोड में मशाला दुकानों सहित एक दर्जन करीब दुकानें शील बीडीओ मनोज कुमार सीईओ अमर सिंह कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद थाना प्रभारी के के झा सहित पुलिसकर्मियों ने की।
शाम में पूरे बाजार में फ्लैगमार्च निकला गया। पूरी चेतावनी दी गयी। महुआ कंटेन्मेंट जोन है इसलिये सारी दुकाने बन्द रहेगीं बिना काम टहलने वालो पर होंगी करवाई। आज कोविड जाच में 224 की हुई जाँच जिसमे तीन पौजेटिव पाए गए।