चंदौली: नर्सरी का राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के वैज्ञानिक ने किया निरीक्षण

0
15
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

शहाबगंज। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 के के दहिया ने शुक्रवार को स्थानीय राजकीय उद्यान विभाग का स्थलीय निरीक्षण कर पॉली हाउस एवं नर्सरी में तैयार किए जा रहे पौधों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न पौधों के जीन बैंक तैयार करने पर उद्यान विभाग के कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में निश्चित रूप से यहां पर उगाए जा रहे पौधों से जिले के काश्तकारों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने नर्सरी प्रभारी रणविजय सिंह को बड़े पौधों की छंटाई करने व पौधों के सिंचाई के लिए बने नाली की तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने छायादार व फलदार पौधों की सिंचाई समय पर करने को कहा जिससे कि लोगों को बेहतरीन पौधे मिल सके। उन्होंने कहा कि लोगों के मांग के अनुरूप आम, अमरुद, आंवला, पपीता,नींब, गुलाब व छायादार पौधे तैयार करें। निरीक्षण व सत्यापन के दौरान राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के वरिष्ठ वैज्ञानिक सन्तुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि नर्सरी के निरीक्षण व सत्यापन की रिपोर्ट विभाग को भेजी जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एस पी सिंह, डा0 सहाय, डा0 चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा, नर्सरी प्रभारी रणविजय सिंह, बाबा कीना राम पौधशाला मंगरौर के प्रभारी सोमारू यादव आदि उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें