ड्रग्स केस: कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष को मिली जमानत

0
53
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मुंबई (एजेंसी)। ड्रग केस में गिरफ्तार कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष को जमानत मिल गई है। आपको बता दें कि शनिवार (21 नवंबर) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में भारती के घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान वहां से गांजा बरामद किया गया था। पूछताछ में भारती सिंह ने कबूला कि उन्होंने ड्रग्स लिए थे। 

कॉमेडियन भारती सिंह को करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद देर रात उनके पति हर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। रविवार को सबसे पहले भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया को मेडिकल और कोरोना टेस्ट के लिए ले जाया गया और सुबह 11:30 बजे भारती और हर्ष की कोर्ट में पेशी हुई। 

दो ड्रग पेडलर्स के साथ भारती सिंह और उनके पति हर्ष की कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट से एनसीबी ने भारती के पति हर्ष की रिमांड मांगी थी लेकिन उसको कामयाबी नहीं मिल पाई। जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जबकि दो पेडसर्स की रिमांड एनसीबी को मिल गई है।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखव्‍लादीमिर पुतिन ने जो बाइडेन को अमेरिका का राष्‍ट्रपति मानने से किया इनकार, अभी तक नहीं दी बधाई
अगला लेखकोच रवि शास्त्री ने कहा- रोहित और इशांत अगर टेस्ट खेलते हैं तो अगले 3-4 दिन में ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें