चंदौली: प्रधान ने सामुदायिक शौचालय की रखी नींव

0
19
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चंदौली। धानापुर विकास खण्ड के ग्राम सभा पांडेयपुर में शुक्रवार को ग्राम प्रधान संतोष ने सामुदायिक शौचालय निर्माण का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संतोष सिंह ने कहा कि प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत योजना को सफल बनाने के लिए हम सब प्रयासरत है जिसके तहत शासन के निर्देशन में विभिन्न गांवों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। जिससे कोई खुले में शौच न कर सके। उन्होने ने कहा कि मॉडल शौचालय का निर्माण अपने ग्राम सभा पांडेपुर मिल्की मे कराने की शुरुआत की गयी है। जल्द ही निर्माण कराकर इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा। कहा कि गांव को एक कदम स्वच्छता की ओर अग्रेसित करने के लिए प्रयासरत हूं। और इसके लिए जो हो सकेगा अपने स्तर से करने का काम करूंगा। मेरे द्वारा लोगों को खुले में शौच न करने के लिए जागरुक किया जाता है और अपने घरों व आस-पास की सफाई के लिए भी कहा जाता है। सामुदायिक शौचालय महिला, पुरुष दोनों के लिए शौचालय निर्माण किया जा रहा है। इस मौके दिनेश मिश्रा, अश्वनी पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, अवनीश पप्पू, मोहन राम, कन्हैया राम, आत्मा राम आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें