पारा लुढकते ही ठंड से कांपने लगा शरीर

0
21
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

ग्वालियर ।  नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में अब सर्दी के तेवर तीखे होते जा रहा है। उत्त्तरी हवाओं के कारण रात को न्यूनतम तापमान लुढककर ८ डिग्री पर आ गया है। जबकि सोमवार को दिन के समय चटक घूप के बाद भी अधिकतक तापमान २५ डिग्री के उâपर नहीं जा सका। तेजी से बढती ठंड का असर अब बाजारों तथा लोगों की दिनचर्या पर भी नजर आने लगा है।  उत्तर भारत के पहाडी इलाको मे हो रही वर्फवारी के कारण रोजना  लुढ़कते हुए पारे ने सर्दी का असर तेज कर दिया है। पिछले तीन  दिनों में रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है।  लोगों को सुबह से लेकर शाम तक सर्दीली हवाओं का सामना करना पड़ रहा है । अंचल में  दतिया सबसे अधिक ठंडा रहा है। वहां पर बीते रोज न्यूनतम तापमान ७.४ डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की माने तो  फिलहाल मौसम इसी तरह से रहने वाला है और बारिश के भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।     पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में हवा का कम दबाव है। इसलिए भी जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रातें ज्यादा ठंडी होने लगी हैं। 

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखगोला का मंदिर पुलिस ने दो लुटेरों को लूटे गये माल सहित किया गिरफ्तार
अगला लेखकटनी एसडीओ अजय 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें