चंदौली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शुक्रवार को विद्यालय आवंटन की दूसरी सूची चस्पा की गई। जिसे देखते हुए नवनियुक्त शिक्षकों की भारी भीड़ नजर आयी। विभाग ने 264 सहायक अध्यापकों को विद्यालयों में तैनाती देते हुए उसकी सूची सार्वजनिक की। इसमें 112 महिला एवं दिव्यांग सहायक अध्यापकों की सूची भी शामिल है। बीएसए भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द की पुरूष सहायक अध्यापकों को विद्यालय आवंटित कर सूची चस्पा की जाएगी। विदित हो कि गत दिनों 69 हजार शिक्षक भर्ती में सरकार ने काउंसलिंग कराकर अभ्यर्थियों में समारोह पूर्वक नियुक्ति पत्र बांटा गया था। इसके बाद विभाग नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को जनपद में चल रही रिक्तियों के सापेक्ष नियुक्ति दी। इस कड़ी में शुक्रवार को शासन से प्राप्त विद्यालय आवंटन की सूची सार्वजनिक की गयी। इसके पहले विभाग ने दिव्यांग व महिला सहायक अध्यापकों ने उनकी वरीयता आमंत्रित की थी जिसके आधार पर अबकी बार शासन स्तर से विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया आनलाइन पूरी की गयी। आवंटन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीएसए कार्यालय के कर्मचारियों ने वेेबसाइट से सूची प्रिंट कर उसकी प्रतियां दीवार पर चस्पा कर दीए जिसे देखने के लिए नवनियुक्त सहायक अध्यापकों की भारी भीड़ जमा रही है। बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 269 के सापेक्ष 264 को विद्यालयों पर तैनाती देने का काम पूरा कर लिया गया है। पांच सहायक अध्यापक शेष रह गए हैं।