मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Rajput case) में ड्रग एंगल की जांच कर रही नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई के अंधेरी इलाके में बने वॉटर स्टोर रिसोर्ट में जाकर जांच की है. सुशांत सिंह यूरोप टूर को अधूरा छोड़कर इसी रिसोर्ट में आकर रुके थे.
NCB ने अंधेरी में जांच के दौरान नवंबर 2019 से लेकर जून 2020 तक का डेटा अपने कब्जे में लिया. इस डेटा में उन तमाम लोगों की जानकारी ली गई. इस दौरान रिसोर्ट में आकर सुशांत सिंह से मिलने वाले या उनके साथ ठहरने वाले लोगों को बारे में भी जानकारी हासिल की गई.
NCB के सूत्रों के मुताबिक सुशांत सिंह के रिसोर्ट में ठहरने के दौरान एक फिल्म मेकर अक्सर उनसे आकर मिला करते थे. NCB को लगता है कि उनकी मौत और ड्रग एंगल के बीच कोई न कोई संबंध जरूर है. ऐसे में NCB जल्द ही फिल्म मेकर समेत कई लोगों से पूछताछ कर सकती है.