कोरोना के विरुद्ध इस जंग में भी देशवासियों के जीवन को बचाना ही मोदी सरकार ने अपना परम कर्तव्य माना
कोरोेना आपदा से लड़ने में प्रधानमंत्री की ’जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’ की अपील को अपने जीवन का मंत्र बनायें रखें
-आज समाचार सेवा-
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि देशवासियों की सुरक्षा और स्वस्थ जीवन ही मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही गृहमंत्री नें सभी लोगों से कोरोना आपदा से लड़ने में प्रधानमंत्री की ’जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’ की अपील को अपने जीवन का मंत्र बनायें रखने का निवेदन किया है।
गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद अपने ट्वीट् में कहा कि कोरोना के विरुद्ध इस जंग में भी देशवासियों के जीवन को बचाना ही मोदी सरकार ने अपना परम कर्तव्य माना। आज प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए इस संकल्प को पुनः दोहराया है।
गृहमंत्री ने कहा कि मैं सभी से करबद्ध निवेदन करता हूं कि इस आपदा से लड़ने में प्रधानमंत्री की ’जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’ की अपील को अपने जीवन का मंत्र बनायें और स्वयं को व अपने परिजनों को सुरक्षित रखें। एक संयुक्त व संकल्पित भारत के रूप में ही हम इस आपदा से जीत सकते हैं।
(समाप्त…/)
होम अन्य एडिशन नई दिल्ली देशवासियों की सुरक्षा और स्वस्थ जीवन ही मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता-गृहमंत्री