-आज समाचार सेवा-
नयी दिल्ली (आससे)। सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले की जांच भले ही धीमी हो गई हो मगर इस मामले में एनसीबी द्वारा गिरफ्तारी अभी भी जारी है. हाल ही में इस मामले में 22वीं गिरफ्तारी की गई थी. जय मधोक नामक शख्स को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मामले में 23वीं गिरफ्तारी भी हो गई है. अफ्रीकी मूल के निवासी अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को ड्रग्स मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. सुशांत केस में ड्रग एंगल आने के बाद से इस केस में काफी बदलाव देखने को मिला. बॉलीवुड के कई स्टार्स पर एनसीबी ने शिकंजा कसा. अब तक 22 लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था अब ये 23वीं बड़ी गिरफ्तारी भी हो गई है. अफ्रीका मूल के इस निवासी का गिरफ्तार होना इस मामले में क्या राज खोलेगा ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।