जहानाबाद। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को जीविका दीदी, आशा, सेविकायसहायिका द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान बैनर, पोस्टर, रंगोली, चित्रकला, शपथ कार्यक्रम द्वारा लोगों को प्रेरित करते हुए बताया गया कि 28 अक्टूबर को होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव में मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मतदान केन्द्र पर जाकर अपना मतदान अवश्य करें।
उनलोगों ने कहा कि मतदान केंद्रों पर भी संक्रमण से बचाव को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है। लोगों को इससे डरे बिना इस महापर्व में भागीदार बनना चाहिए।