फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने और बाद में उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराने वाली एक्ट्रेस पायल घोष ने दावा किया है कि उन्होंने अनुराग के इस व्यवहार के बारे में उनके अच्छे दोस्त और क्रिकेटर इरफान पठान को बताया था. उन्हें उम्मीद थी कि इरफान पठान इसे शेयर करेंगे और कुछ बोलेंगे लेकिन वह चुप हो गए. हालांकि पायल ने कहा कि उन्होंने रेप के बारे में इरफान को नहीं बताया है.
पायल घोष ने ट्वीट कर लिखा,”मैंने इरफान पठान को ये नहीं बताया था कि अनुराग कश्यप ने मेरा रेप किया था. लेकिन उनके संग हुई मेरी बातचीत के बारे में मैंने इरफान को सबकुछ बताया था. उन्हें सब पता है, लेकिन वे अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं. वे मेरा अच्छा दोस्त होने का दावा करते हैं.” इसके साथ ही उन्होंने दूसरा ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने इरफान पठान से उम्मीद जताई है कि वह सबको वो सभी बताएंगे.
इरफान पठान पर जताया विश्वास
पायल घोष ने ट्वीट में लिखा,”इरफान पठान को टैग करने का मतलब ये नहीं है कि मुझे उनमें इंट्रेस्ट है, लेकिन उनके साथ मैंने सबकुछ शेयर किया था, रेप वाली बात नहीं. मुझे विश्वास है कि वो सब बताएंगे जो मैंने उन्हें बताया था.” पायल इससे पहले एक ट्वीट में अपने किस्से के बारे में बताया है. जब अनुराग का उनके मोबाइल पर मैसेज आया था और इरफान पठान उनके सामने ही बैठे थे.
इरफान पठान के सामने आए मैसेज
पायल ने इस ट्वीट में लिखा,”साल 2014 में होली से एक दिन पहले अनुराग कश्यप ने मुझे मैसेज किया था. वह मुझे उनके घर जाने के लिए बोल रहे थे. उस वक्त इरफान मेरे घर पर ही थे और उनके सामने ही मैसेज आया था. लेकिन मैंने इरफान को कहा था कि मैं विनीत जैन के घर जा रही हूं, अनुराग के नहीं. उम्मीद करती हूं उन्हें याद होगा वो.”