चंदौली:आज से खुलेंगे विद्यालय, गाइडलाईन्स का करना होगा पालन

0
13
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चंदौली। कोविड.19 के खतरे के बीच सोमवार को जनपद के सरकारीए अद्र्धसरकारी व गैरसरकारी स्कूल कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच खोले जाएंगे। इसे लेकर रविवार को पूरे दिन स्कूलों में साफ.सफाई व सरकार की गाइड.लाइन के मुताबिक तैयारियों को मूर्त रूप देने की जद्दोजहद चली। सेनेटाइजेशन के साथ.साथ कोविड हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया। इसके साथ ही शिक्षकों की मौजूदगी में स्कूल प्रबंधन ने मॉक क्लास का संचालन कर तैयारियों को परखा। साथ ही शिक्षकों को हिदायत दी कि बिना मास्क के न खुद स्कूल आएं और ना ही किसी बच्चे व अभिभावक को स्कूल में इंट्री दें। सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लगभग ८ माह ेसे बंद विद्यालय आज से खुलेंगे जिनमें कक्षा ९ से १२ तक के कक्षाओं में पठन-पाठन कार्य शुरु हो जायेगा। कोरोना संक्रमण के घटते आंकड़ों तथा विद्यालय में पठन-पाठन को सुव्यवस्थित करने के निमित्त सरकार द्वारा कुछ सुरक्षा मानकों के तहत विद्यालयों में भौतिक रूप से कक्षा संचालन का आदेश निर्गत किया गया है। इसके तहत माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा संचालन दो पारियों में होगा जिसमें कक्षा 9 तथा 10 का संचालन 8.50 से 11.50 पूर्वान्ह तथा कक्षा 11 और 12 का संचालन 12.20 से 3.20 अपरान्ह के मध्य होगा । विद्यालय में प्रतिदिन प्रवेश के समय बच्चों की थर्मल स्कैनिंग एंड सैनिटाइजेशन विद्यालय के प्रत्येक कक्षों का सैनिटाइजेशन, साफ सफाई तथा दो बच्चों के मध्य 6 फीट की दूरी के साथ अधिकतम ५० प्रतिशत उपस्थिति का मानक तय किया गया है। बच्चे अभिभावक से विद्यालय जाने का अनुमति पत्र साथ लेकर तथा मास्क लगाकर ही विद्यालय में प्रवेश कर सकेंगे। नगर पंचायत स्थित नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुरूप १९ अक्टूबर से भौतिक रूप से पठन-पाठन शुरू करने हेतु विद्यालय में समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं । विद्यालय की कक्षाएं दो पारियों में संचालित होंगी छात्र छात्राओं के सम्मानित अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने बच्चों को विद्यालय जाने का अनुमति पत्र तथा मास्क के साथ ही विद्यालय भेजें जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए विद्यालय में पठन-पाठन सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जा सके।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें