-आज समाचार सेवा-
फ्लैट रेट बिजली की मांग को ले कर मुर्री बंद कर सांकेतिक अन्दोलन कर रहे बुनकरों का सोमवार को पांचवे दिन भी बंदी जारी रही। वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के अध्यक्ष और बनारस के सभी बुनकर बिरादराना तंजिमो साथ काजिसादुल्लापुरा स्थित महताब आलम के आवास में एक अहम् बैठक कर सभी सदस्यों से सुझाव लिया गया। सभी के सुझाव के बाद जो निर्णय लिया गया उसे बुनकर संघ के अध्यक्ष राकेश कान्त राय ने बताया की अपने अपने पेट की खातिर आज बुनकर जो लड़ाई लड़ रहा है उस लड़ाई को और धार देने के लिए २० अक्तूबर को बिजली को फ्लैट रेट देने के लिए मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से एक ज्ञापन दिया जायेगा जिसमे तमाम बुनकर शास्त्री घाट पर ११ बजे इकठ्ठा हो कर ज्ञापन देंगे। इस क्रम में २१ अक्तूबर को सभी बुनकर बिरादराना तंजीम के लोग अपने अपने छेत्र में तख्ती ले कर मानव सृंखला बना कर अपनी मांग को सरकार के सामने रखेंगे और अगर इतने पर भी सरकार नहीं मणि तो हम सभी बुनकर अपने अपने माकन की रजिस्ट्री का कागज २२ अक्तूबर को जिलाधिकारी महोदय को दिन में ११ बजे देंगे क्यू की सरकार का जो नया ससानादेश यूनिट रेट से पावरलूम बिजली जमा करने का आया है उसे उसे हम जमा नहीं कर सकते तो जिलाधिकारी महोदय से कहेंगे की हम सब की जमीन आप खरीद लीजिये ताकी हम सब बुनकर बिल जमा कर सके क्यू की अगर हम पावरलूम कबाड़ी के हाथ बेचते है तो उतना पैसा नहीं मिल पायेगा की हम बुनकर बिल जमा कर सके। बैठक में सामिल शैलेश सिंह, हाजी ओकास अंसारी, अकील अंसारी, बाबूलाल किंग, सैय्यद हसन, ज्वाला सिंह, आफ ताब आलम, संजय प्रधान, रमजान अली, अनवारुल नुरुल हसन, हाजी वकार, जुबैर आदिल, जीशान अली, अकरम अंसारी, हाजी यासीन माइको एवं सभी तंजीम के सदस्य मौजूद थे।