चंदौली: गड्ढो को खोदकर छोड़े जाने से दुकानदारों में आक्रोश

0
12
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

शहाबगंज। कस्बा में लेवा इलिया मार्ग के दोनों तरफ नाली निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जा रहा है। लेकिन निर्माण की धीमी गति से नाराज होकर कस्बावासियों ने रविवार को विभाग के खिलाफ प्रर्दशन कर नारे बाजी किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहां कि पूर्व में कोरोना के कारण दुकानदारी चौपट हो गयी। अब अनलॉक में शासन द्वारा दुकान खोलने की सुविधा प्रदान किया गया तो पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क के किनारे नाली बनाने के लिए जगह. जगह गढ्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। जिसका सीधा असर दुकानदारी पर पड़ रहा है। वहीं नाली में निकले सरिया के कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। लेकिन विभाग के कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हो रहा है। दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए कहां कि नाली निर्माण कार्य में तेजी लाकर कार्य नहीं किया गया तो हम लोग खोदे गये गढ्ढे को पाटने को विवश होगे। विरोध प्रर्दशन के दौरान नन्दलाल जायसवाल, मान सिंह, हंसराज, सतेन्द्र साहनी, संजय, राजेश विश्कर्मा, रामकुमार सोनकर रहे। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई के के सिंह ने कहां कि नाली निर्माण की धीमी गति को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया। ठेकेदार को कार्य में तेजी लाने को कड़ी हिदायत दी गयी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें