चंदौली : नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर रीतू ने जनपद का बढ़ाया मान

0
15
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चहनिया। क्षेत्र के महड़ौरा गांव निवासी राजनारायण यादव की पुत्री रीतू यादव ने नीट 2020 की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है। जिसको लेकर परिवार में खुशी की लहर है। मेडिकल से सम्बंधित आल इण्डिया स्तर की परीक्षा नीट जो 13 सितम्बर 2020 को सम्पन्न हुई थी। जिसका रिजल्ट 16 अक्तूबर को आया। जिसमें महरौरा की रीतू यादव पुत्री राजनारायण यादव ने सम्पूर्ण अंक 720 मे 620 अंक प्राप्त कर आल इण्डिया रैंक मे 11817 स्थान प्राप्त कर गांव सहित जिले का नाम रोशन किया है । रीतू यादव ने हाई स्कूल 2013 कृष्णा कान्वेंट स्कूल लखनऊ से व इण्टर मीडीएट 2015 मे आरएनएस इण्टर कालेज नरिया वाराणासी से प्रथम स्थान से उत्तीर्ण की। नीट परीक्षा पास करने के सन्दर्भ मे रीतू का कहना है कि मैंने तो मेहनत की है। लेकिन इसमे मेरे दादा तिलक धारी यादव व बड़े पापा अरबिन्द यादव का विशेष आशीर्वाद रहा। जिससे उक्त परीक्षा उत्तीर्ण कर पायी हूं। परिवार के लोगों ने रीतू को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें