Friday, June 19, 2020
होम स्थानीय खबर वाराणसी बीएचयू के टेस्टिंग लैब में महिला वैज्ञानिक कोरोना पॉजिटिव

बीएचयू के टेस्टिंग लैब में महिला वैज्ञानिक कोरोना पॉजिटिव

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

इस लैब में 13 जनपदों की होती है कोरोना की जाँच, तीन दिन बन्द लैब को किया जाएगा सेनेटाइज,लैब की पूरी टीम को किया जायेगा कोरेटाइन, दूसरी टीम की लगायी जायेगी ड्यूटी

वाराणसी 1 मई। वाराणसी जनपद में आज एक कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है।कोरना पॉजिटिव 35 वर्षीय महिला काशी हिंदू विश्वविद्यालय में साइंटिस्ट की पोस्ट पर हैं।ये माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की कोरोना टेस्टिंग लैब में कार्य करती हैं। इन्हें दो-तीन दिन पहले बुखार आदि का सिम्पटम हुआ था, इसके उपरांत इन का सैंपल लिया गया था। काशी हिंदू विश्वविद्यालय की प्रारंभिक जांच के अनुसार इनको इन्फेक्शन इनके घर से ही हुआ जहां उनका एक परिवारिक सदस्य कुछ दिन पूर्व बुखार ग्रस्त हुआ था। वर्तमान में वह और इनके परिवार के सभी लोग ठीक हैं परंतु इनमें सिंप्टम आने की वजह से टेस्टिंग लैब के प्रोटोकॉल के अंतर्गत इनका तत्काल सैंपल लिया गया और पूरी जांच कराई गई। इसके अलावा लैब के इनके कांटेक्ट के और भी कर्मियों के सैंपल लिए गए जो सभी नेगेटिव पाए गए।इस केस को मिलाकर वाराणसी में 61 कुल कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं ।यह साइंटिस्ट चेतगंज क्षेत्र के बाग बरियार सिंह की रहने वाली हैं जिसे आज जनपद का 25वां हॉटस्पॉट बनाया जा रहा है।इनके सभी घर के सदस्यों की सैंपलिंग कराई जाएगी तथा इनके हॉटस्पॉट व बफर जोन में सभी लोगों की स्क्रीनिंग तथा सिंप्टोमेटिक लोगों की टेस्टिंग भी कराई जाएगी। इसके लिए अलग से स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई जा रही है।काशी हिंदू विश्वविद्यालय की टेस्टिंग लैब जिसमें यह कार्य करती थी उसके द्वारा 13 जनपदों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं यह केस आने के बाद इस लैब को 3 दिन के लिए बंद करके पूरी तरह सेनीटाइज किया जाएगा तथा सारी सरफेस क्लीनिंग की जाएगी इसलिए 3 दिन तक इसमें 13 जनपदों के सैंपल नहीं लिए जाएंगे।स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा इन सभी 13 जनपदों के लिए दूसरे जिलों में वैकल्पिक लैब की व्यवस्था निर्धारित कर दी गई है। वाराणसी और चंदौली ज़िलों के लिए KGMU लखनऊ को निर्धारित किया गया है, जहां उनके सैंपल आने वाले 3 दिन के लिए भेजे जाएंगे।3 दिन के उपरांत इस लैब को अब नए ट्रेनिंग प्राप्त डॉक्टर्स व कर्मचारियों के द्वारा चलाया जाएगा। अभी तक इस लैब में कार्य करने वाले सभी लोगो को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव महिला साइंटिस्ट की जिला प्रशासन व बीएचयू के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा फोन पर बातचीत में हौसला अफजाई की गयी है और इतने दिनों तक अनवरत दिन रात काम करके जनपद की सेवा करने के लिए उनकी प्रशंसा की गयी है। उन्हें कोराना से लड़ने के लिए मनोबल ऊंचा रखने के लिए प्रेरित करते हुए बताया गया है कि उनकी इस संकट की घड़ी में पूरा वाराणसी जिला उनके साथ खड़ा है। सभी प्रार्थना करेंगे कि वे जल्दी ही स्वस्थ होकर घर लौटें।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखआईआईटी(बीएचयू) ने बनाया यूवी-सी लाइट आधारित सरफेस कम रूम सैनिटाइजर रोबोट
अगला लेखतेतुलमारी में मना मजदूर दिवस-धनबाद

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

बोधगया: कुँआ व चापाकल के समीप होगा सोखता का निर्माण

बोधगया (आससे)। जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत एक माह के अंदर सभी वार्डों में गेवियन के साथ 20-20 पौधा लगाये जायेंगे। साथ ही...
और अधिक पढ़ें

गया: पेड़-पौधे कम होने से मानव शरीर व स्वास्थ्य पर पड़ता है सीधा असर : डा. अशोक

फतेहपुर (गया)(आससे)। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में गुरुवारको एसएसबी 29वीं वाहिनी डी समवाय गुरपा के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित...
और अधिक पढ़ें

गया: एक हजार मतदाता पर होगा एक मतदान केन्द्र: डीएम

गया। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2020 की तैयारी को लेकर वीडियो कान्फ्र्रेंसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने सभी...
और अधिक पढ़ें

पटना: नौ हजार असिस्टेंट प्रोफेसर की होगी बहाली

आठ विश्वविद्यालयों की रिक्तियां तैयारपांच विश्वविद्यालयों की रिक्तियों की गणना कल तक (आज शिक्षा प्रतिनिधि) पटना।...
और अधिक पढ़ें

Recent Comments

A WordPress Commenter on Hello world!
Translate »