गोपीगंज। कोतवाली क्षेत्र के गोपीगंज रामपुर घाट गंगा पर बना पीपा का पुल रविवार से आवागमन के लिए बंद कर दिया गया लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी पीपा पुल की देखभाल कर रहे रामदुलार मेठ ने बताया कि गंगा दशहरा के समय से ही पीपा पुल का आवागमन बंद कर दिया गया है। लेकिन गंगा का बहाव शुरू होने के कारण इसे शासन के निर्देश पर रविवार से खोलने का कार्य शुरू किया गया जिससे आवागमन यात्रियों के लिए पीपा पुल पर बंद कर दिया गया अब नाव के सहारे लोग पार आ-जा सकेगे ।