एक्सईएन के निर्देश के बाद बदला गया जर्जर विद्युत पोल

0
28
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

भदोही। नगर के जमुंद मोहल्ले में जर्जर हो चुके सीमेंटेड विद्युत पोल को बदलने की कार्रवाई विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। वार्ड के सभासद गुलाम हुसैन संजरी द्वारा विद्युत पोल को बदलवाने की मांग की गई थी। उन्होंने पोल लाकर रख दिया गया था। अधिशासी अभियंता के हस्तक्षेप के बाद विभाग के कर्मचारी पोल लगाने में लग गए हैं। दरअसल जमुंद मोहल्ले दक्खिनी छोर पर सफीक अहमद के मकान के सामने विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया सीमेंटेड पोल बहुत दिनों से टूट गया था जो कभी भी गिर सकता था। पोल गिरने के कारण उसकी जद में आने के बाद लोग घायल भी हो सकते थे। वही विद्युत करेंट की चपेट में भी लोगों के आने की आशंका बनी हुई थी। जिसको देखते हुए वार्ड के सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने विभाग के अधिकारी अभियंता, सहायक अभियंता व अवर अभियंता से बात की। साथ ही विभाग कार्यालय में पैसा जमा कर वह वहां से पोल को भी लेकर आएं। हालांकि शुरुआत में विभाग के कर्मचारियों ने पोल बदलने को लेकर हिलाहवाली की लेकिन एक्सईएन के निर्देश के बाद लाइनमैन आमिर खां के साथ पहुंचे सहयोगी आरज़ू खां, अकबर अली उर्फ बल्ला, शेरू खां, शाहिद अंसारी, नूर आलम, अमान खां व अजय पाल आदि ने जर्जर हो चुके सीमेंटेड विद्युत पोल को बदलने की कवायद शुरू कर दी। लगभग 8 घंटे में जर्जर विद्युत पोल को बदल दिया गया। पोल न बदला गया होता तो वास्तव में इसके कारण कभी भी हादसा हो सकता था। इस कार्य में अधिशासी अभियंता ने जिस प्रकार से तत्परता दिखाई उसकी वार्ड के सभासद गुलाम हुसैन संजरी सहित मोहल्ले के लोगों ने प्रशंसा की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें