अनुभव सिन्हा ने दिया इस्तीफा: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने गुस्से में बॉलीवुड से इस्तीफा दे दिया है। अनुभव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर फैंस को इस बारे में जानकारी दी है। इतना ही नहीं अनुभव ने ट्विटर पर अपने नाम के साथ-साथ अपना बायो भी बदल दिया है। अनुभव ने ट्विटर पर अपने नाम के साथ ‘Not Bollywood’ जोड़ दिया है, साथ ही बायो में ये कहीं नहीं लिखा है कि, अब वो बॉलीवुड डायरेक्टर हैं। बता दें कि, अनुभव सिन्हा ने बॉलीवुड को ‘आर्टिकल 15’, ‘मुल्क’, ‘थप्पड़’ जैसी दमदार फिल्में दी हैं।
ट्वीट कर दी जानकारी:
बता दें कि, निर्देशक अनुभव ने ट्वीट कर बताया है, “बस बहुत हो गया, मैं बॉलीवुड से अपना इस्तीफा दे रहा हूं। अपने इस ऐलान के साथ अनुभव ने अपना ट्विटर प्रोफाइल भी चेंज कर लिया है। उन्होंने अपने नाम के आगे नॉट बॉलीवुड लिख दिया है।”
सुधीर मिश्रा ने भी किया ट्वीट:
अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए सुधीर मिश्रा ने ट्वीट कर पूछा कि, उनके हिसाब से बॉलीवुड क्या है? सुधीर मिश्रा ने ट्वीट किया, ”बॉलीवुड क्या है? मैं तो यहां सत्यजीत रे, राज कपूर, गुरू दत्त ऋत्विक घटक,बिमल रॉय, मृणाल सेन, ऋषिकेश मुखर्जी, के आसिफ, आनंद, जावेद अख्तर, तपन सिन्हा, गुलजार, शेखर कपूर, केतन मेहता, भारतन और अरविदंन आदि से प्रेरित सिनेमा का हिस्सा बनने आय़ा था, मैं हमेशा वहां था।”
हंसल मेहता ने भी छोड़ा बॉलीवुड:
आपको बता दें कि, डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी बॉलीवुड को छोड़ दिया। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, “मैंने भी बॉलीवुड छोड़ दिया, लेकिन वैसे ये पहले भी कभी अस्तित्व में नहीं था।”
सुधीर और हंसल के ट्वीट से अनुभव काफी खुश नजर आए। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, “चलो एक और गया, सुन लो भाइयों, अब आप जब भी बॉलीवुड की बात करते हैं, आप हमारी बात नहीं कर रहे होंगे।”