प्रशासन व निर्यातकों सहित सामाजिक संगठनों के प्रति मजदूरों ने जताया आभार
भदोही। कोरोना वायरस के चलते प्रभावी तृतीय लॉक डाउन के बीच विभिन्न जिलों व प्रान्तों में फंसे श्रमिकों को उनके घर पहुँचाने के शासन के निर्देश के बाद प्रशासन राजकीय बसों से श्रमिको को उनके घर पहुँचाने में जुट गया है। भदोही तहसील क्षेत्र में सोमवार को 324 श्रमिको को उनके घर भेजने के बाद मंगलवार को जनपद कैमूर, बिहार के 414 श्रमिकों को उनके घर छोडऩे की प्रक्रिया को पूरी कर लिया गया। हालांकि राजकीय बस न आने से श्रमिक आज यानी बुधवार को 11 बजे दिन नेशनल स्कूल शेल्टर होम भदोही से सभी को रवाना कर दिया जाएगा। सभी का मेडिकल जांच हो चुका है। एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने कहा कि कल बस नही आ सकी थी , आज 11 बजे बस नेशनल तिराहे पर आ जायेगी। सभी श्रमिक मेडिकल जांच रिपोर्ट अपने पास रखें, सभी को प्रमाण पत्र देने के साथ रवाना किया जायेगा। कल सुबह 8 बजे सभी श्रमिक नेशनल स्कूल पहुंच गये थे। सभी का मेडिकल जांच किया गया था। जाने की तैयारी चल रही थी इस बीच लेखपाल रामागीरी ने लाउडस्पीकर से सूचना दी कि उन्हें बुधवार को 11 बजे बस आने पर रवाना किया जाएगा। इन दौरान तहसील कर्मी श्रमिको को शोसल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार जागरुक करते रहे। श्रमिको ने प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि प्रशासन श्रमिको की इस संकट की घड़ी में मदद कर पुण्य का कार्य कर रहा है।श्रमिकों ने डीएम-एसपी सहित एसडीएम तहसीलदार, सीओ, कोतवाली पुलिस सहित समाजिक संगठनों, निर्यातकों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि भदोही के अधिकारी के अलावा सभी निर्यातक दिल के बहुत अच्छे है।
BEHTREEN