पत्नी को बचाने में खुद भी झुलसकर हो गया था घायल
अस्पताल में तोड़ा दम, पत्नी की भी 3 मई को ही हो गई थी मौत
सुरियावा (भदोही)। नगर पंचायत वार्ड संख्या 7 इंदिरा नगर आतिशबाज मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय शमशेर अली अपनी पत्नी को बचाने के चक्कर में गंभीर रूप से आग से जल/झुलस गया था। उसकी इलाज के दौरान शनिवार की शाम मृत्यु हो गई। प्राप्त समाचार के अनुसार गत 3 मई को रात्रि में पत्नी अमीना बेगम की आग की लपटों में घिर जाने से मृत्यु हो गई थी। उनको बचाने के चक्कर में गंभीर रूप से शमशेर अली झुलस गए थे। जिसके बाद उनका इलाज प्रयागराज स्थित एक अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। शव घर आने पर पुलिस को सूचना दी गई। सुरियावां थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सर आप न्यूज whatsaap पर भी न्यूज भेजा कीजिए
सर आप न्यूज भेजा कीजिए whatsaap पर भी