(अविनाश पाण्डेय)
कोपागंज(मऊ)।स्थानीय नगर पंचायत के फुलेलपुरा मुहल्ले में मंगलवार की शाम 7 बजे तेज आंधी- पानी के बीच अली अब्बास पुत्र स्व सगीर मेंहदी के घर में शार्ट सर्किट से बिजली का करेंट उतर गया। जिसके कारण भयंकर आग लग गई।जिससे घर में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर कोपागंज कस्बा चौकी इंचार्ज चंद्रभूषण पाण्डेय दलबल के साथ पहुँच गये और अथक प्रयास कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
प्रशासन को सहायता करनी चाहिए पीड़ित परिवार का