प्रवासियों में संक्रमण की पुष्टि से मरीजों की संख्या बढ़ी
कानपुर, २ जून। नगर में कुछ दिन की राहत के बाद कोरोना बम फूटा है। मंगलवार को दो कोराना पॉजिटिव मरीजों की मौत के साथ ही प्रवासी कामगारों समेत नौ और में कोरोना का वायरस मिला है। इसमें गोवा व दिल्ली से वापस आए प्रवासी युवक हैं, जबकि एक महिला उन्नाव के शुलागंज चंपानगर की रहने वाली है। वहीं मरने वालों में डफरिन अस्पताल परिसर की 80 वर्षीय सेवानिवृत कर्मचारी हैं, जिनकी मौत के बाद कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती चमनगंज के हलीम कंपाउंड की रहने वाली महिला की कोरोना से मौत हो गई। अब अस्पतालों में भर्ती 69 एक्टिव केस हैं।
पतारा के हिरनी गांव का 19 वर्षीय युवक गोवा से लौटा है, वहीं तारागांव निवासी 22 वर्षीय युवक दिल्ली से वापस आया है। दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं डफरिन अस्पताल परिसर में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग और उनका सात वर्षीय पौत्र भी कोरोना पॉजिटिव आया है। बिल्हौर के वैषणव नगर निवासी मां-बेटे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। शहर के डिप्टी पड़ाव के लक्ष्मी पुरवा निवासी 48 वर्षीय अधेड़ और चकेरी के सुजातगंज का 42 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इन सभी को मंधना स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। इसके अलावा एक-एक संक्रमित बाबूपुरवा, डिटी पड़ाव एवं हलीम कंपाउंड के हैं। बाबूपुरवा की महिला का लखनऊ एसजीपीजीआइ में इलाज चल रहा है, वह पॉजिटिव निकली है। सीएमओ डॉ. अशोक शुला ने बताया कि मंगली प्रसाद का हाता और हलीम कंपाउंड के बुजुर्ग की पॉजिटिव रिपोर्ट निजी लैब से आई है। सीएमओ डॉ. अशोक शुला ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से मंगलवार सुबह नौ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें दो प्रवासी कामगार युवक हैं और एक महिला उन्नाव जिले की है। उन्नाव जिले के सीएमओ व जिलाधिकारी को सूचना भेजी गई है।
ककवन थाना सील, सम्पर्की क्वारंटीन
ककवन थानायक्ष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए पुलिस कर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और सभी को क्वारंटाइन कराया गया है। ककवन थाना सील कर दिया गया है।