बीते रविवार दबौली वेस्ट स्थित झांसी रेलवे ट्रैक में मिले थे दो युवकों के शव
कानपुर, २१ अटूबर। गोविंद नगर के दबौली वेस्ट स्थित झांसी रेलवे ट्रैक में रविवार सुबह दो युवक के शव मिलने से क्षेत्र में हडक़म्प मच गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की तो एक युवक की शिनाख्त हो गई थी। जबकि दूसरे की शिनाख्त न होने पर बुधवार को पुलिस ने लावारिस में पोस्टमार्टम कराकर अंतिम-संस्कार कर दिया। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है।
गोविंद नगर के दबौली वेस्ट स्थित झांसी रेलवे ट्रैक में रविवार सुबह दो युवकों के शव मिलने से क्षेत्र में हडक़म्प मच गया था। जिसमें एक की शिनाख्त बर्रा-७ निवासी रामकिशन के बेटे विकास के रूप में हुई थी। वहीं विकास के शव से ५०० मीटर की दूरी में एक और युवक का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त न होने पर पुलिस ने लावारिस में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बुधवार को गोविंद नगर पुलिस की मौजूदगी में अज्ञात युवक का पोस्टमार्टम हुआ। युवक की उम्र २५ वर्ष बतायी जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के सिर में एक चोट का निशान मिला है। वहीं भारी वस्तु से प्रहार कर सिर की सारी हड्डियां टूटने व अधिक रतस्त्राव से मौत की पुष्टि हुई है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि हया कर शव रेलवे ट्रैक में फेंका गया था।