पत्नी से विवाद के बाद केस्को कर्मी ने की आत्महत्या

0
16
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

लाइनमैन ने फांसी लगाकर दी जान, पनकी थानाक्षेत्र की घटना
कानपुर, १४ अ€टूबर। पनकी के पनका बहादुर नगर में पत्नी से विवाद के बाद केस्को कर्मी के लाइनमैन ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पनका बहादुर नगर निवासी सोनू राजपूत (३०) केसा विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। परिवार में पत्नी विनीता देवी, बेटे मंयक और मानस, बेटी मानसी व निˆया है। साले छोटे कुमार ने बताया कि सोनू शराब के लती थे। जिससे उनका अ€सर घर में विवाद होता था। इतना ही नहीं परिजनों ने बताया कि सोनू शराब के नशे में पˆनी व ब‘चों को पीटता भी था। मंगलवार रात सोनू शराब के नशे में धुत घर आया था, जहां पत्नी से विवाद के बाद वह कमरे में सोने चला गया था। इधर, देर रात बाहर के कमरे में सोनू ने रस्सी से फंदा बनाकर पंखे से फांसी लगा ली। सुबह विनीता सोकर उठी तो बाहर के कमरे में आई, जहां सोनू का शव फंदे से झूलता देख वह चीख पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या की बात सामने आई है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच की जा रही है।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखचन्दौली: एयरटेल पेमेंट बैंक नाबार्ड का शुभारम्भ
अगला लेखशरद यादव की बेटी और लोजपा के काली प्रसाद पांडे ने थामा कांग्रेस का हाथ
http://www.ajhindidaily.com

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें