लाइनमैन ने फांसी लगाकर दी जान, पनकी थानाक्षेत्र की घटना
कानपुर, १४ अटूबर। पनकी के पनका बहादुर नगर में पत्नी से विवाद के बाद केस्को कर्मी के लाइनमैन ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पनका बहादुर नगर निवासी सोनू राजपूत (३०) केसा विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। परिवार में पत्नी विनीता देवी, बेटे मंयक और मानस, बेटी मानसी व निया है। साले छोटे कुमार ने बताया कि सोनू शराब के लती थे। जिससे उनका असर घर में विवाद होता था। इतना ही नहीं परिजनों ने बताया कि सोनू शराब के नशे में पनी व बचों को पीटता भी था। मंगलवार रात सोनू शराब के नशे में धुत घर आया था, जहां पत्नी से विवाद के बाद वह कमरे में सोने चला गया था। इधर, देर रात बाहर के कमरे में सोनू ने रस्सी से फंदा बनाकर पंखे से फांसी लगा ली। सुबह विनीता सोकर उठी तो बाहर के कमरे में आई, जहां सोनू का शव फंदे से झूलता देख वह चीख पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या की बात सामने आई है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच की जा रही है।