बेटे ने जिला प्रशासन समेत कई अधिकारियों को फोन कर लगाई थी मदद की गुहार
कानपुर, १९ मई। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सीताराम कॉलोनी के बर्तन कारोबारी को हृदय आघात पड़ गया। कारोबारी के बेटे ने जिला प्रशासन समेत कई अधिकारियों को फोन कर पुल से निकलने के लिए मिन्नतें की लेकिन प्रशासन नहीं पिघला। जिसके बाद वह अपनी कार से पिता को इलाज के लिए बैराज मार्ग पर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ही कारोबारी की मौत हो गई।
गंगाााट कोतवाली के सीताराम कॉलोनी निवासी बर्तन कारोबारी कृष्ण कुमार वर्मा (70) को मंगलवार सुबह 6 बजे दिल का दौरा पडा। जिस पर उनके बेटे सियाराम वर्मा ने जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस को फोन कर पुल से निकलने की अनुमति मांगी लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी और वापस जाने को बोला। जिसके बाद वह कार से बैराज मार्ग होते हुए कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल के लिये जा रहा था। इधर सरैया क्रॉसिंग भी बंद थी कुछ देर बाद क्रॉसिंग खुली तो वह कार की गति बढ़ाकर जल्दी पहुंचने की कोशिश करने लगा। उसके गंगा बैराज मार्ग पर पहुंचते ही बर्तन कारोबारी ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने जिला प्रशासन द्वारा पुल बंद किए जाने से मौत का कारण बताया है। उनका कहना था कि यदि पुल से जाने की अनुमति दे दी जाती तो पिता को समय से कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल लेकर पहुंच जाता और उनकी जान भी बच जाती।
लाँकडाउन में सीमाएं सील, अस्पताल नहीं पहुंच सके कारोबारी की हार्ट अटैक से मौत
कोई जवाब दें
Recent Comments
Hello world!
on
ठीक है
सब ठीक तो है