दरभंगा (जाले)(आससे)। कमतौल थाना व सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के टेकटार निवासी मो निजामुद्दीन के पुत्र मो. जलालुद्दीन दिव्यांग तो हैं लेकिन वे मिथिला का गौरव भी है। मो. जलालुद्दीन कई राष्ट्रीय स्पर्धाओं में अपने नाम का डंका बजा चुके हैं। उक्त बातें गुरुवार को उमा कंपनी के एम डी कुमार मिहिर नें जलालुद्दीन को मिथिला की परम्परा के अनुसार पाग, चादर आदि से सम्मानित करते हुए कही। जलालुद्दीन के उत्साहबर्धन हेतु कंपनी की ओर 11 हजार की धनराशि चेक द्वारा प्रदान करते हुए उन्होंनें कहा कि जलालुद्दीन की प्रतिभा को देखतें हुए समाज को आगें आना चाहिय। मौके पर सामाजिक सरोकार से जुड़े युवा उज्ज्वल कुमार नें कहा कि जलालुद्दीन अब मिथिला ही नहीं अपितु पूरे देश का नाम रोशन करेगा। आगें उन्होंनें कहा कि जब जलालुद्दीन मेरे जन्मदिन के अवसर पर 15 जनवरी की भीषण ठंड में शुभकामना देनें अपने साइकिल से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय आए थे। तभी उसके प्रतिभा और जुनून का हम कायल हुए थे। लखनऊ के इको गार्डन के 72 चक्कर लगाकर 12 घंटे 15 मिनट में 300 किलोमीटर साइकिल चलाने का रिकॉर्ड भी जलालुद्दीन के नाम हैं। मालूम हो कि विगत दिनों शिवकिशोर राय एवं प्रो. जयशंकर झा के पहल से जलालुद्दीन की प्रतिभा से दरभंगा के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी भी अवगत हुए। आगें उन्होंनें जल्द जलालुद्दीन से मिलनें की बात कहीं हैं। इसको लेकर पिछले साल प्रो.जयशंकर झा के संरक्षण में एपेक्स फाउंडेशन एवं मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में सहयोग रथ निकाल, लगभग 30 हजार रुपये की धनराशि इकठ्ठा की गई थी।
Recent Comments
Hello world!
on
Congratulations Dear.
आप इसीप्रकार अपने छेत्र का ही नही पूरे देश का नाम रौशन करें।