चंदौली:कोरोना काल में भी भीड़ से अछूता नहीं शहर

0
27
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मुगलसराय। नवरात्र शुरू होते ही बाजारों में अचानक काफी भीड. बढ़ गयी जिससे यातायात नियंत्रण का दबाव भी काफी बढ़ गया है। ऐसे में बाजारों में आने वाले चारपहिया वाहनों के लिये ठोस रणनिति बनाने की जरूरत है जो अभी तक नहीं बन पायी है वैसे कोतवाली प्रभारी निरिक्षक का कहना है की जल्द ही कारगर कदम उठाये जायेंगे जिससे लोगों को जाम से राहत मिल सके। ज्ञातव्य हो की मुगलसराय शहर में किसी भी त्यौहार की खरीदारी के लिये जनपद भर के लोग आते हैं ऐसे में यहां भीड़ नियंत्रण करना बड़ी चुनौती होती है । कोरोनाकाल में अचानक बढ़ी भीड़ चिंता का भी विषय है। कारण की सोशल डिस्टेंस का पालन कराना कही से भी संभव नहीं दिखाई पड़ता। लोगों का कहना है कि आम दिनों में शहर में भीड़ तो लगती ही थी लेकिन कोरोना काल में भी शहर जाम से अछूता नहीं है। जनमानस को सरकार के दिये गये निर्देशो का पालन करते हुए सभी कार्य करना चाहिये वहीं लोगों का कहना है की पुर्ण लाकडाउन में महालों में सब्जियां बेचने के निर्देश जाम पर नियंत्रण के लिये सबसे कारगर था जिस फैसले को वापस लेकर जाम को निमंत्रण दे दिया गया अब इससे राहत पाना असंभव सा दिखायी पड़ रहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें