किशनगंज (आससे)। आगामी पर्व त्यौहार एवं विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने हेतु किशनगंज प्रशासनिक महकमा विशेष सक्रिय होकर कार्य कर रही है। चुनाव में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन एवम विधि व्यवस्था का पालन को लेकर किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष खुद सड़क पर उतरकर बहादुरगंज क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में एरिया डोमिनेशन कर जिला पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
वहीं किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा लोगो को संदेश देते हुए कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने,बिहार विधानसभा चुनाव-2020 एवं आगामी पर्व त्यौहार के शांतिपूर्ण समापन हेतु किशनगंज पुलिस के द्वारा प्रत्येक बिंदुओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था हेतु सभी तैयारियों को पूरा करने को लेकर किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के द्वारा समय-समय पर इसकी समीक्षा की जा रही है।
अपराधी, शराब तस्करों, माफियाओं, वारंटियों, फरारियों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में किशनगंज जिले के सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। एसपी के निर्देश पर जिले के पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में केंद्रीय अर्धसैनिक बल एवं जिला पुलिस बल के साथ लगातार फ्लैग मार्च एवं सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा है।
चेक पोस्टों पर खुद एसपी निगरानी रख कर प्रत्येक वाहनों एवं राहगीरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किशनगंज के मतदानकर्मियों को भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने हेतु जिला पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।
इस सम्बंध में किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया की कोविड-19 के इस दौर में किशनगंज जिला में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव करवाने के अलावे आगामी पर्व को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने हेतु किशनगंज पुलिस लगातार कृतसंकल्पीत है। हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए किशनगंज पुलिस पूर्ण रूपेण तटस्थ है।