चंदौली: परिवहन विभाग ने चालकों को दिया प्रशिक्षण

0
19
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चंदौली। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत परिवहन विभाग की तरफ से सेवलाइफ फाउण्डेशन द्वारा यात्री वाहन चालक एवं परिचालकों को आन लाइन विहैवियरल प्रशिक्षण सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) कार्यालय पर दिया गया। प्रशिक्षण में चालकों व परिचालकों को महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि महिलाओं के सीट पर यदि कोई पुरूष यात्रा कर रहा हो तो महिला यात्री के आने पर उसे वह सीट छोड़ देनी चाहिए। लम्बी दूरी के बसों में चालक को १०० किमी की यात्रा के पश्चात वाहन को किसी पेट्रोल पम्प आदि ऐसे स्थानों पर जहां शौचालय, लघुशंका आदि की व्यवस्था हो, वहां पर कुछ समय तक के लिए रोक देना चाहिए। सभी बस स्टैण्ड, टैक्सी स्टैण्ड पर महिलाओं से सम्बन्धित हेल्पलाइन नम्बर अवश्य अंकित किये जाने चाहिए। इस अवसर पर विजय प्रकाश सिंह ए.आर.टी.ओ. प्रर्वतन, अशोक कुमार यादव सम्भागीय निरीक्षक, फेकू राम, इबरार अहमद, प्रतीक जोशी, हरिवंश, शिवबहादुर आदि लोग उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें