जहानाबाद: संविदा प्रथा को खत्म कर नियोजित शिक्षकों को स्थायी किया जाएगा : सुदय यादव

0
24
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

जहानाबाद। महागठबंधान से जहानाबाद विधानसभा प्रत्याशी सुदय यादव ने अपने समर्थकों के साथ दर्जनों गांव में जनसंपर्क चलाया। इस दौरान उन्होंने बभना, सिकरिया, लरसा, रंगुविगहा, भेवड़ सिकरिया सहित कई गांवों में जनसंपर्क चलाया। जनसंपर्क के दौरान लोगों के मिल रहे अपार जनसमर्थन से राजद प्रत्याशी सुदय यादव काफ़ी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि हमें सभी जाति, धर्म एवं समुदाय के लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी तो संविदा प्रथा को खत्म कर नियोजित शिक्षकों को स्थायी कर समान काम के लिए समान वेतन दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में महागठबंधन की लहर चल रही है। हर हाल में 10 नवम्बर को महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के चुनावी सभा में उमड़ रही भीड़ से साफ़ जाहिर होता है कि बिहार के युवा, बेरोजगार, छात्र-छात्राएं, गरीब, मजदूर सभी लोग बिहार में बदलाव चाहते हैं। इस मौके पर परमहंस राय, लाल मोहन चौधरी, अनिल कुशवाहा, मधोश मुखिया, रामबाबू, मुखिया बबलू यादव, मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन के लोग मौजूद थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें