-आज समाचार सेवा-
विद्युत शार्ट सर्किटसे रजाईकी दूकानमें आग लग गयी। आगके विकराल रूप धारण कर लेनेसे रजाई-गद्दा समेत लाखों रुपये मूल्यके सामान जलकर राख हो गयी। यह घटना शुक्रवारको अपराह्नï कोतवाली थाना क्षेत्रके विशेश्वरगंज स्थित फलमंडीके समीप हुई। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेडकी चार गाड़ियोंकी मददसे आगपर काबू पाया।
जानकारीके अनुसार विशेश्वरगंज स्थित फल मंडीके सामने शाहिद अहमदका रुई रजाईकी दूकान है। शाहिद प्रतिदिनके भांति शुक्रवारको अपराह्नï दूकानपर बैठा था। इसी दौरान विद्युत शार्ट सर्किटसे दूकानमें आग लग गयी। धू-धू कर दूकानमें रखी रुई रजाई, गद्दा जलने लगा। देखते ही देखते आगके विकराल रूप धारण कर लेनेसे दूकानमें बैठा शाहिद बाहर निकलकर शोर मचाने लगा। घटनाकी जानकारी होते ही आसपासके दूकानदार वहां पहुंचे और दूकानमें लगी आगको बुझानेका प्रयास की लेकिन आगके विकराल होनेसे आग काबू नहीं पा सके। दूकानदारोंकी सूचनापर फायर ब्रिगेडकी चार गाउ़ी मौकेपर पहुंच गयी। अग्निशमन दल कर्मियोंके अथक प्रयासके बाद आगपर काबू पाया। दूकानदार शाहिदके अनुसार आग लगनेसे लाखों रुपये मूल्के क्षति हुई।