सैयदराजा। लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयती पर अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह दुधारी तेन्दुहान गांव के एक लान सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सुरेश सिंह तोमर राष्ट्रीय अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि बृजमणि मिश्रा रहे जिसके के नेतृत्व में चंदौली जिलाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार, बरहनी ब्लाक अध्यक्ष पद पर विजय कुमार कशौधन के साथ चंदौली जिला गाजीपुर व बलिया के पदाधिकारियों का पद व गोपनीयता का शपथ हरिओम युवा प्रदेश अध्यक्ष पटना बिहार ने दिलवाया। मुख्य अतिथि सुरेश सिंह तोमर ने कहा कि अंन्तराष्टी मानवाधिकार एसोसिएशन का कार्य अगर किसी व्यक्ति का शोषण होता है या पुलिस प्रशासन द्वारा किसी को अलनाहक परेशान किया जाता है तो हम मानवाधिकार कार्यकत्र्ता उस व्यक्ति को इंसाफ दिलाने के लिए लङाई लङते है। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित मंच पर आशिन सभी लोगों को माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस दौरान पूर्व चेयरमैन शंकर प्रसाद जायसवाल, भगवान दास कशौधन, अरविन्द कुमार अग्रहरी, इन्द्रजीत राय, हरिओम युवा प्रदेश अध्यक्ष पटना बिहार, आन्नद सिंह मण्डल महामंत्री, राम जी मण्डल उपाध्यक्ष, अरविंद चौधरी वाराणसी जिलाध्यक्ष आर डी प्रसाद बलिया डाक्टर विजय कुमार, राजेश सिंह, कैलाश राम, देवाजीत, शत्रुधन यादव, हरिश्चन्द्र राय, बिन्दु देवी, राजेन्द्र कुमार, विनय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।