बिहारशरीफ: अस्थावां के अल्पसंख्यक समुदाय का रूझान जदयू की ओर : सिद्दीकी

0
28
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

बिहारशरीफ (आससे)। जदयू के वरिष्ठ नेता व राज्य कार्यकारिणी सदस्य मुन्ना सिद्दीकी ने कहा कि वे पिछले कई दिनों से अस्थावां के विभिन्न अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव में जदयू प्रत्याशी डॉ॰ जितेंद्र कुमार के समर्थन में जनसंपर्क अभियान में लगे थे। अस्थावां की जनता बिहार के विकास से पूरी तरह अवगत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जिस तरह विकास हुआ हैं अल्पसंख्यकों के लिए जो काम हुआ है उसका कर्ज उतारेंगे और अस्थावां के अल्पसंख्यक समुदाय का वोट जदयू प्रत्याशी के पक्ष में जायेगा।

उन्होंने कहा कि गांव और टोले जा-जा कर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बिहार सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों को मजबूती से बता रहे है और अस्थावां के जदयू प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र कुमार को पांचवीं बार जिताने के लिए उनका सहयोग मांग रहे है। उन्होंने कहा कि अस्थावां के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बताया है कि भागलपुर दंगे के दोषियों पर नीतीश कुमार ने कार्रवाई की। मदरसा शिक्षकों की बहाली की। कब्रिस्तानों की घेराबंदी की, जबकि लालू राबड़ी के शासन में सिर्फ इस समाज को छला गया। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में अमन-चैन का माहौल कायम हुआ। भय और गुंडागर्दी समाप्त हुई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें