-आज समाचार सेवा-
मां शक्ति के महापर्व पर जनपद की दुकाने पूर्व की तरह खुलेगी। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने रविवारको बन्दी को हटाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने बतायाकि कोविड से पहले जैसे दुकान और सभी चीजे यथावत खुलेगी थी वो इस रविवार को फिर से सुचारू रूप से खुलेगी। १८ अक्तूबर से जनपद की सभी दुकाने माल्स रेस्टोरेट, मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहाल, होटल, जिम आदि पूरी तरह से खुलेगे। उन्होने बतायाकि कोरोना महामारी के कारण दूकाने और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठïान के खोलने पर पूर्ण या आशिंक पतिबन्ध लगाया गया था। अब वे १८अक्तूबर से कोरोनाकी बिमारी से पहले जिस प्रकार खुलती थी। उसी की संचालित की जा सकेगी। सभी प्रतिष्ठïान अपने पहले वाले निर्धारित समनयानुसार पूर्वाह्नï नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक खोले जा सकते। जिलाधिकारी के इस फैसले पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन और महामंत्री संजय जायसवाल ने स्वागत किया। बैठक कर उन्होने जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर राजू बजोरिया, रमेश केशरी, अजय सिंह, शेषपाल गर्ग, रामस्वरूप अग्रवाल, रवि जायसवाल, रामभरत ओझा मौजूद रहे।