सकलडीहा। स्थानीय कस्बा के अलीनगर तिराहे पर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के बल्लभगढ़ में सरेआम एक छात्रा को धर्म परिवर्तन न करने पर गोली मारकर हत्या करने की घटना के विरोध में हत्यारों का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध किया और फांसी की मांग उठाया। अंत में तहसील पहुंच कर केन्द्रीय गृहमंत्री के नाम से उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार को ज्ञापन सौपा। इस दौरान अखिल विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि हत्यारों ने धर्म परिवर्तन न करने पर छात्रा को सरेआम गोली मार दिया। यह जघन्य संज्ञेय अपराध है। देश में छात्र और महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ एबीवीपी का आन्दोलन जारी रहेगा। इसी क्रम में सकलडीहा अलीनगर तिराहा पर छात्र निकिता तोमर के हत्यारों का पुतला फूंककर विरोध जताया। अंत में गृह मंत्री के नाम से सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर दिया। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हरियाणा सरकार से हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिये ठोस कदम उठाने की मांग किया। इस मौके पर विद्या सागर, कुंदन सिंह, शैलेन्द्र पांडेय कवि, आशीष तिवारी, अली, बाबा ठाकुर, अवनीश, आशुतोष, विवेक, आलोक, कुलदीप, अमित तिवारी, विकास राय आदि मौजूद रहे।