चन्दौली: डीआरएम ने स्टेशन का किया निरीक्षण

0
24
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मुगलसराय। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन का औचक निरीक्षण किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, पैसेंजर लॉबी, कॉनकोर्स सहित सभी प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं सहित अन्य रेल सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा फुटओवर ब्रिज, प्लेटफार्म, रिटायरिंग रूम, बुक स्टॉल, फूड स्टॉल, लिफ्ट, थर्मल स्कैनर, पेयजल व्यवस्था, सूचना पट्ट, प्रकाश व्यवस्था सहित प्लेटफार्म पर अवस्थित विभिन्न कार्यालयों यथा स्टेशन निदेशक कार्यालय, पार्सल कार्यालय, जॉइंट कोचिंग लॉबी, टीसी ऑफिस, टीटीई लॉबी, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, आरपीएफ पोस्ट आदि के साथ स्टेशन पर साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पांडेय द्वारा वर्तमान कोरोना वायरस काल को दृष्टिगत रखते हुए स्टेशन पर यात्री सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ.साथ स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओं से संबंधित अधिकारियों व रेलकर्मियों को नियमित जायजा लेकर उन सुविधाओं को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार, वरिय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा, वरीय मंडल अभियंता समन्वय एच सी यादव सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें