घोसी। जहानाबाद-घोसी मार्ग पर कड़रुआ पुल के समीप सवारियों से लदी एक मिनी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृत व्यक्ति की शिनाख्त वाहन उपचालक उपेंद्र यादव के रूप में की गई। मृतक खुदागंज स्थित रामानुज बाग निवासी था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जहानाबाद से हुलासगंज जा रही मिनी बस का स्टेरिंग फ़ेल होने के कारण बस सड़क पर पलट गयी। इस दुर्घटना में घायलों को स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं सुचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृत खलासी का शव कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु जहानाबाद भेज दिया है।