सकलडीहा। भाजपा की केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग की ओर से मंडल स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हुआ । बतौर मुख्य अतिथि सूर्यमुनी तिवारी ने डा० श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर दूसरे िदन शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को भाजपा और जनसंघ के उदेश्य को विस्तार से जानकारी दिया। इनकी विचार धारा से समाज के हरवर्ग को सम्मान मिला। 1951 में जनसंघ की स्स्थापना हुई। 1980 में भाजपा की स्स्थापना हुई। जन संघ से लेकर भाजपा की स्थापना तक की विचार धारा पर विस्तार से प्रकाश डाला। वही द्वितीय चक्र सत्र के सम्बोधन में सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि डा० श्याम प्रसाद मुखर्जी की विचारधारा के कारण ही धारा 370 व 35 ए को मोदी सरकार ने समाप्त करने की अदम्य साहस किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमित सिंह, प्रमोद सिंह, संजय तिवारी, देवेन्द्र दत्त पांडेय, विजय गुप्त, रंजय पांडेय, मुसाफिर प्रजापति, रमाशंकर खरवार, कमलापति पांडेय, अमरजीत राजभर, नवनीत राय, अजीत पाठक, मीना विश्व, विश्वकर्मा, रोहित पांडेय, पिंटू सिंह आदि मौजूद रहे।