संकल्प ट्यूटोरियल्समें कोचिंग १९ से शुरू

0
12
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

-आज समाचार सेवा-

कोरोना महामारी के कारण सात महीने से लगातार बन्द चल रहे कलास रूम कोचिंग आगामी १९ अक्तूबर से संकल्प ट्यूटोरियल्स की सभी आठ शाखाओं में आरम्भ हो रही है। संकल्प ट्यूटोरियल्स के प्रबन्ध निदेशक अशोक चौरसिया ने बताया कि कक्षा ९से १२ तक की सीबीएसई एवं यूपी बोर्ड की अग्रणी कोचिंग संस्था संकल्प ट्यूटोरियल्स में कोविड १९ के सभी सुरक्षा एवं स्वास्थ मानको को ध्यान रखते हुए अपने विद्यार्थियों के हित एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए १९ अक्तूबर के कक्षा ९,१०,११ एवं १२ सीबीएसई एवं यूपी बोर्ड की विज्ञान एवं वाणिज्यवर्ग की कक्षाए आरम्भ करने जा रहा है। इसके साथ साथ कोविड १९ की सुरक्षा मानकों को ध्यान मेें रखते हुए प्रत्येक विद्यार्थी को ६ फीट की दूरी पर बैठाने की व्यवस्था प्रत्येक बैच समाप्त होने के बाद क्लासरूम को शत प्रतिशत सेनेटाइज किया जायेगा। संस्था में मुख्य द्वार पर प्रवेश करते समय विद्यार्थी अध्यापक एवं सभी लोगों की थर्मल स्कैनिग एवं हैण्ड सेनेटाइजेशन की व्यवस्था रहेगी एवं संस्था परिसर में प्रत्येक व्यक्ति को शत प्रतिशत मास्क लगाकर ही रहना होगा। कार्यक्रम में संस्था के प्रबन्ध निदेशक अशोक चौरसिया, डाक्टर अजय चौरसिया, डाक्टर चौरसिया, संजय भगत, अमित पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, शंशाक कुमार एवं रितेश श्रीवास्तव आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें