प्राथमिक विद्यालयोंमें शिक्षाका स्तर कान्वेन्टसे हो बेहतर-योगी

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

-आज समाचार सेवा-

मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथने कहा कि प्राथमिक विद्यालयोंमें शिक्षाका बेहतर माहौल मिले यहां से बच्चोंकी नींव मजबूत होगी तो जीवनमें सफल होंगे। प्राथमिक विद्यालयोंमें शिक्षाका स्तर कान्वेन्ट स्कूलोंसे बेहतर करें। उत्तर प्रदेशमें १,५९,००० से अधिक प्राथमिक विद्यालयोंमें कायाकल्प कार्यक्रम लागू किया गया है जिसमें ५० हजार से अधिक विद्यालयोंका कायाकल्प हो चुका है प्राथमिक विद्यालयोंमें सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। श्री योगी शुक्रवारको परिषदीय विद्यालयोंमें चयनित ३१२७७ सहायक अध्यापकोंको नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रमका लखनऊसे डिजिटली शुभारंभ करनेके पश्चात नवनियुक्त शिक्षकोंसे संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहाकि परिषदीय विद्यालयोंको भ्रष्टïाचार मुक्तिके लिए डिजिटल व्यवस्था लागू की गयी है। छात्रोंका आनलाइन शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकोंसे ईमानदारी एवं मेहनतके साथ बच्चोंको अच्छी शिक्षा देनेका वादा लिया। इस दौरान उत्तर प्रदेशके विभिन्न जनपदोंमें कुल ३१२७७ नये अध्यापकोंको एक साथ नियुक्ति पत्र मिलनेसे उनके चेहरे खिल उठे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से नवनियुक्त चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के पश्चात वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के खेल, युवा कल्याण एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने सोनल चतुर्वेदी, रिशा कुमारी, मनोज कुमार, प्रियंका सिंह एवं शशांक सिंह को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नियुक्ति पत्र पाते ही नवनियुक्त सहायक अध्यापकों के चेहरे चमक उठे। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर है और निरंतर हर क्षेत्र में सुधार आया है। शिक्षा के क्षेत्र में भी व्यापक स्तर पर सुधार हुआ है। उन्होंने बेसिक शिक्षा में हुए सुधार का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की १५९००० प्राथमिक विद्यालयों में पहले एक करोड़ ३४ लाख बच्चे शिक्षारत रहेए किंतु वर्तमान में इन्हीं विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़कर एक करोड़ ८० लाख हो गयी है। उत्तर प्रदेश की सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है, जिसने प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को नि:शुल्क ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर आदि उपलब्ध कराया। कॉन्वेंट विद्यालयों के बच्चों से से अच्छा ड्रेस प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को सरकार नि:शुल्क उपलब्ध करा रही है। मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि वाराणसी में कई ऐसे सरकारी प्राथमिक विद्यालय हैं जहां नामांकन के लिए मारामारी हैं। इतना ही नहीं प्राथमिक विद्यालयों में तो ‘सीटें फुल हैÓ का बोर्ड लगा दिया गया है। इसी क्रम में मंत्री उपेंद्र तिवारी हरहुआ विकासखंड के कोईराजपुर स्थित संत अतुलानंद कन्वेंट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी जनपद के २०३ तथा जनपद जौनपुर के १६०० नवनियुक्त चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर विधायक डाक्टर अवधेश सिंह, विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अलावा पार्टी पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित भारी संख्या में नवनियुक्त चयनित सहायक अध्यापक एवं उनके अभिभावक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें