नवागन्तुक मण्डलायुक्त ने सँभाला चार्ज
कानपुर, नवागन्तुक मण्डलायुक्त डा0 राजशेखर ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से परिचय-भेंट किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण टीम भावना से काम करे व अपनी कार्यशैली एवं दक्षता के अनुरुप कार्य करते हुए बेहतर परिणाम दें। उन्होंने निर्देशित किया कि अनुशासनहीनता एवं कार्य में देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। साथ ही अपने बारे में बताते हुए कहा कि वह 2004 बैच के आईएस अधिकारी है। इसके पूर्व वह उ0प्र0 परिवहन निगम में एमडी के पद पर कार्यरत थे। वह दस जिलों में जिलाधिकारी के रुप में भी कुशलतापूर्वक अपनी सेवायें दे चुके है। विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के उपरान्त स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोई भी मण्डलीय अधिकारी बिना उनकी अनुमति के मुख्यालय नही छोडेगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग में चलाई जा रही योजनाओं की नियमित समीक्षा करेंगे व योजनाओं, परियोजनाओं के बारे में पूरी-पूरी अद्यतन जानकारी रखेंगे। उनके द्वारा पूछने पर तुरन्त बतायेगें। सभी मण्डलीय अधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ कर्मियों पर नियन्त्रण रखेंगे व उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की सख्त मानीटरिंग करेंगे। जिस अधिकारी को जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी उस पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करनी होगी। सभी अधिकारियों को अपने कार्य के प्रति गम्भीर व उत्तरदायी रहना होगा। कहा कि कोई भी अधिकारी योजनाओं के बारे में किसी प्रकार की समस्या हो, और उनके संज्ञान में यदि कोई बात लाना चाहते है तो वह उन्हें सीधे एसएमएस कर सकते है। सभी मण्डलीय अधिकारियों का वाट्सअप ग्रुप बनाया जायेगा ताकि किसी प्रकार की कोई सूचना मांगने पर तत्काल उपलब्ध कराया जा सके। सूचना देने पर देरी करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही होगी। उन्होंने अधिकारियों से जनपद में संचालित योजनाओं एवं उसमे अब तक हुई प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जनपद में चलाई जा रही योजनाओं, कार्यक्रमों पर मा0 मुख्यमंत्री एवं मा0 मुख्य सचिव द्वारा सीधे नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा देरी करने पर सीधे कार्यवाही तय होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार मिश्रा सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं मण्डलीय अधिकारी मौजूद रहे।