मुजफ्फरपुर: ‘भुगतान नहीं तो मतदान नहीं’, मुआवजा से वंचित बाढ़ पीड़ित परिवारों ने दी चेतावनी

0
44
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

औराई (मुजफ्फरपुर)(आससे)। भुगतान नहीं तो मतदान नहीं। औराई विधानसभा क्षेत्र के बागमती बांध से त्रस्त, विस्थापित परिवार अपने मुआवजा के लिए दर्जनों गांव के लोगों ने यह आवाज उठाई है। कटरा प्रखंड के बकुची चौक पर बैठक करके सामूहिक वोट बहिष्कार का निर्णय लिया गया।

बागमती बांध निर्माण स्थगित समिति के अध्यक्ष चंद्रकांत मिश्र ने दर्जनों लोगों के समक्ष सामूहिक बहिष्कार का समर्थन करते हुए कहा की दर्जनों गांव के लोगों को बागमती परियोजना संबंधित भू अर्जन विभाग ने विस्थापित लोगों का पैसा का भुगतान नहीं किया है। जिस कारण बाढ़ पीड़ित सैकड़ों परिवार अपने घर को नहीं छोड़ रहे हैं। नौ वर्षों से बाढ़ का दंश झेल रहे हैं। बाढ़ पीड़ित का यह दंश न तो पदाधिकारी सुनते हैं, और ना ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सुनते हैं।

सरकार भी कुंभकरणी की निंद्रा में सोई हुई है। इसलिए संबंधित गांव के लोगों ने सामूहिक वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। जिसमें मोहनपुर बकुची, बस घटा, अख्तियारपुर, पतारी, अंदामा, माधोपुर, गंगिया, नवादा, भवानीपुर, बलुआ, चंदौली हरखौली, मिश्रौलिया समेत 15 गांव के 10000 की आबादी वोट बहिष्कार करेगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें