रूपौली: विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

0
284
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। रूपौली थाना क्षेत्र के बिरौली बाजार से थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर सदलबल के साथ छापेमारी कर कारोबारी सहित विदेशी शराब की ८० बोतल विदेशी शराब बरामद किया। रूपौली पुलिस ने घटनास्थल से ही शराब का अवैध कारोबारी बिरौली बाजार निवासी युगल किशोर जायसवाल के पुत्र गोलू जायसवाल को भी गिरफ्तार करने में कामयाब रही।

गोलू कुमार जायसवाल अपने घर के पीछे में विदेशी शराब की बोतल छुपा कर रखा था। उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कबूल किया कि वह जरूरत मंद को शराब की खेप होम डेलवरी करता था। बरामद किए गए विदेशी शराब के बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अलग-अलग ब्रांड की बोतलों में ७५० मिलीलीटर की ४७, ३७५ मिलीलीटर की १२, १८० मिलीलीटर की १५ और ०६ बोतल शामिल है।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अवैध शराब कारोबारी गोलू जायसवाल के उपर तर्कसुसंगत धाराओं में बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें