चंदौली:जर्जर पुलिया दुर्घटना को दे रही दावत

0
22
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


मुगलसराय। रेलवे के यूरोपियन कालोनी से डीजल शेड, टीआरएस शेड सहित अन्य विभागों के कार्यालयों में जाने वाले मार्ग पर नाले के उपर बनी पुलिया महीनों से ध्वस्त है जहां जो दुर्घटना को दावत दे रही है। यहां आयेदिन लोग गिरकर चोटिल होते हैं परन्तु अभी तक जिम्मेदारों का ध्यान न पडऩा लोगों के समझ से परे है। बताया जाता है कि यूरोपियन कालोनी से डीजल शेड, टीआरएस शेड, सिग्नल डिपार्ट, पीडब्लूआई आदि विभागों को जाने वाला मुख्य रास्ते पर स्थित नाले के उपर बनी पुलिया महीनों से ध्वस्त है। जहां आयेदिन कोई राहगीर व कर्मचारी गिरकर घायल होता है। उपरोक्त के बाबत कई बार लोगों ने संबंधितों से गुहार लगायी परन्तु उनके द्वारा आज तक उपरोक्त जटिल समस्या का संज्ञान नहीं लिया गया। लोगों का कहना है कि पुलिस का जर्जर होने का मुख्य कारण उपरोक्त पुलिया से भारी वाहनों का गुजरना है। इसके बावजूद जिन विभागों में बड़े वाहन जाते हैं उनके द्वारा या संबंधितों द्वारा अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाये जाने से उपरोक्त समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों ने मंडल रेल प्रबंधक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुलिया निर्माण की मांग की है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें