सकलडीहा। नौकरी दिलाने के नाम पर कीमती जमीन को बैनामा करा लिये जाने और बिक्रेता के खाते में एक फुटी कौड़ी न पहुंचने का मामले को जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए क्रेता सहित इसमें संलिप्त चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसकी जानकारी मिलते ही पूरे तहसील क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार रमौली गांव निवासी 75 वर्षीय अभिराम सिंह की सुरतापुर मौजा में चहनियां-धानापुर मार्ग पर बेस कीमती जमीन है। आरोप लगाते हुए पीडि़त अभिराम सिंह ने बताया कि बीते 6 अगस्त 2020 को अपने करीबी रिश्तेदार ने मेेरे पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रूपये की मांग किया था। पैसा इक्ठ्ठा न होने पर वह मेरी करोड़ों की जमीन को अपने नाम बैनामा करा लिया। बिलखते हुए कहा कि बेटे को नौकरी तो दूर खाते में एक भी पैसा नहीं आया। ठगी का शिकार होने की जानकारी मिलते ही एसडीएम और सीओ से गुहार लगाया। मामले की जांच के बाद बलुआ थाने में लक्ष्मणगण और धरहरा गांव निवासी सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस बाबत बलुआ एसओ सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि मदन सिंह, रमेश सिंह सहित दो अन्य कमलाकांत व शैलेन्द्र पांडेय के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत है। जबकि यह मामला राजस्व से सम्बन्धित है। जिसकी निष्पक्षता से जांच की जा रही है।