चंदौली:आगामी त्यौहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा

0
21
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मुगलसराय। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभागार में आशीष मिश्रा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसु बल की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों एवं बिहार राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान रेल परिक्षेत्र एवं रेलगाडिय़ों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी के मध्य अंतरराज्यीय सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान आशीष मिश्रा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ डीडीयू ने बताया कि आगामी समय में त्योहारों जैसे दशहरा, दीपावली, छठ पूजा के साथ-साथ बिहार राज्य में विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित है। जिस दौरान रेलगाडिय़ों एवं रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ भाड़ रहने के साथ साथ रेल मार्ग से शराब, नगदी, हथियार एवं अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। वर्तमान में संपूर्ण भारतवर्ष गंभीर रूप से कोरोना वायरस के संक्रमण में है जिसके कारण रेलगाडिय़ों एवं परिक्षेत्र में होने वाली संभावित भीड़ को भारत सरकार द्वारा करोना से संबंधित गाइडलाइन के अनुसार नियंत्रित करना एक गंभीर चुनौती का कार्य है जिसे हम सभी को आपसी समन्वय एवं हर संभव प्रयास करते हुए सुनिश्चित करना है। ऐसे में सरकार द्वारा जारी नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु विशेष अभियान चलाकर यात्रियों को यात्रा के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी को बनाए रखने के प्रति जागरुक करना होगा। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक प्रयागराज तथा रेल पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा भी अपने विचार रखे गये।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें