चंदौली: महिलाओं की सुरक्षा के प्रति प्रदेश सरकार गंभीर- रमाशंकर

0
12
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चकिया। नारी सुरक्षा को लेकर योगी सरकार गंभीर बनी हुई है। इसके मद्देनजर मिशन शक्ति का पूरे प्रदेश में आयोजन चल रहा है यह बातें जिले के प्रभारी मंत्री व ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने शनिवार को स्थानीय तहसील परिसर में मिशन शक्ति के उद्घाटन अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने सैकड़ों महिलाओं के समूह को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने महिला सुरक्षा को लेकर जिले में किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। कहा कि नारी को सुरक्षा, सम्मान व आत्मनिर्भर बनाने की ओर प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। इस दौरान मिशन शक्ति की जिले की नोडल अधिकारी व अपर आयुक्त वाणिज्य कर सुधा वर्मा एसपी हेमंत कुटियाल, सीडीओ डॉ एके श्रीवास्तव, एसडीएम अजय मिश्र, तहसीलदार फूलचंद यादव सहित तमाम विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। शहाबगंज प्रतिनिधि के अनुसार महिलाओं पर बढ़ते अपराध को देखते हुए मिशन शक्ति का प्रारम्भ बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा शनिवार को किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लाक मुख्यालय से आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा रैली निकालकर किया गया। रैली को बाल विकास परियोजना अधिकारी आशिष कुमार वर्मा व खण्ड शिक्षाधिकारी प्रकाश चन्द्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पुरे कस्बा का भ्रमण करते हुए परियोजना कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई। रैली में महिलाओं, बालिकाओं पर दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अपराध को रोकने को लेकर जागरूक किया गया। वहीं जरूरत पडऩे पर हेल्पलाइन नंबर 112, 108, 181 व 1098 के बारें बताया गया। जिनका प्रयोग कर महिलाए बालिका सुरक्षित रह सकती है। इस दौरान एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी, मुख्य सेविका शशि यादव, लीलावती, गीता तिवारी, विन्ध्यवासिनी देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कौशिल्या, अर्चना, कंचन, उर्मिला, गीता आदि उपस्थित रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें