अलीगढ की टाॅय फैक्ट्री में विस्फोट, चार की मौत

0
38
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
घटना स्थल पर राहत बचाव में जुटे दमकलकर्मी। PHOTO--- AAJ

8 से अधिक लोग घायल, अस्पताल-मेडिकल में भर्ती कराए
धमाके से आस-पास के घरों की खिडकियों के टूटे शीशे
अलीगढ।
देहलीगेट के चैराहा खटीकान सराय मियां के पास टाॅय पिस्टल बनाने फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और मेडिकल काॅलेज में भर्ती करा दिया। धमका इतना जबरदस्त था कि आस-पास के घरों की खिडकियों के शीशे तक चकनाचूर हो गए। हादसे के बाद लोगों की भीड एकत्रा हो गई और मलवे में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांधीपार्क के साथ-साथ कोतवाली और सासनीगेट का भी फोर्स मौके पर पहुंच गया। इसके साथ ही प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंच गए और मामले की पडताल शुरू कर दी। चर्चा है कि गैस सिलंेडर फटने से हादसा हुआ है, इसके बाद भी अफसर हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं।
खटीकान चैराहा के पास स्थित सराय मियां में खिलौना बनाने की फैक्ट्री है, जो किसी मनोज की बताई जा रही है। इसी फैक्ट्री के ऊपरी हिस्से में परिजन रहते हैं। फैक्ट्री में अन्य दिनों की तरह बच्चों के खिलौना बनाए जा रहे थे। मंगलवार शाम को फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ और अगले ही पल बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था बिल्डिंग का मलवा आस-पास के घरों की छतों पर फैल गया। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पब्लिक ने राहत बचाव का काम शुरू कर दिया, मलवे में फंसे लोगांे को पब्लिक ने बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस बीच सूचना मिलते ही सीओ प्रथम मय तीनों थाने की फोस के मौके पर पहुंच गए। इस हादसे में घायल भीमा, मोनिका, मानसी, कांतीदेवी, विक्की, अभिषेक, पंकज सहित 10 लोग घायल हो गए। जबकि कई ऐसे लोग थे, जिन्हें मामूली चोट आई। घायलांे को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां विक्की, पंकज, मनोज और अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज रैफर कर दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें